बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र में युवक ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हो गया। आरोप है कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए मोबाइल हैक कर ठगों ने उसके क्रेडिट कार्ड से करीब 90 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की शिकायत साइबर हेल्पलाइन और स्थानीय पुलिस को दी गई है। बिसौली के मोहल्ला रामबाग, पिंदारा रोड के रहने वाले संदीप उर्फ सोनदीप पुत्र ब्रजपाल सरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक सितंबर की रात लगभग 9 बजे एक अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल रिसीव करने के बाद उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने उसके मोबाइल में मौजूद क्रेडिट कार्ड की जानकारी का दुरुपयोग कर ट्रांजेक्शन कर लिया। पीड़ित संदीप ने बताया कि ठगों ने दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर उसके खाते से कुल 90,288.50 रुपए निकाल लिए ठगी का पता चलते ही उसने तुरंत साइबर हे...