मुख्य संवाददाता, जुलाई 27 -- चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल शूटर एक-दूसरे को व्हाट्सएप कॉल कर रहे थे। पुलिस से बचने के लिए सभी अपराधियों ने फर्जी कागजात पर मोबाइल नंबर भी लिए थे। वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह भी इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल कर रहा था। सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम अपराधियों के मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि और किन-किन लोगों से ये सभी संपर्क में थे। वहीं, पटना पुलिस इस घटना में शामिल एक शूटर समेत दो अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। सूत्रों बताते हैं कि पुलिस की आधा दर्जन टीमें अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं। यह भी पढ़ें- दक्षिण के मुकाबले उत्तर बिहार में अधिक होगी बारिश, ;पटना में कैसे रहेगा मौसमशेरू की रिमांड की तैयारी में जुटी पुलिस पटना पुलिस की टीम अब शेरू और अभिष...