नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर लेकर ड्रग्स की सप्लाई करने वाले नाइजीरियाई नागरिक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि आरोपी नाइजीरियाई नागरिक चिमेजी फैबियन चिडोलु और अंकित कुमार के पास से 59.88 ग्राम कोकीन और एक कार बरामद की गई। बाजार में इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं। ऑर्डर लेने का काम रहमान नाम का तस्कर करता है, जबकि कूरियर ब्वॉय के रूप में अंकित कुमार ड्रग्स की सप्लाई करता है। फिलहाल पुलिस रहमान की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सरोजनी नगर थाने में तैनात कांस्टेबल भूप सिंह, अजीत और मुनेश लीला होटल के राउंड अबाउट के पास पिकेट ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौराप पुलिस टीम ने एक गाड़ी को जांच...