जामताड़ा, अगस्त 7 -- व्हाटसएप संवाद:रेल ओवर ब्रीज,जामताड़ा के नीचे से तिलाबाद मोड़ की ओर गुजरने वाली सड़क जर्जर,बने है बड़े-बड़े गड्ढे जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की संवेदन शून्यता आम लोगों पर कभी भी भारी पड़ सकता है। लगातार मांग उठने के बावजूद भी जामताड़ा-मिहिजाम रोड में रेल ओवरब्रिज जामताड़ा के नीचे गुजरने वाली सब-वे को दुरुस्त करने की दिशा में प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रही है। आरओबी के नीचे सब-वे की यह स्थिति बरसात के पूर्व कई महीनो से बनी हुई है। मानसून के आगमन के पूर्व से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश का परिणाम है की ओवरब्रिज के नीचे दोनों और के सब-वे की स्थिति बदतर हो गई है। एक तरफ जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, तो दूसरे तरफ की सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जहां कभी भी, किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सक...