आगरा, जुलाई 9 -- साइबर क्राइम में एक बड़ा मामला सामने आया है। साइबर अपराधी ने किसी सामान्य व्यक्ति की नहीं बल्कि जनपद की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की फोटो का ही उपयोग कर डाला। आरोपी द्वारा सोशल नेटवर्किंग के व्हाटसएप पर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा की फोटो लगाकर एक मोबाइल नंबर यूजर लोगों से डरा धमकाकर रुपये वसूलने को कॉल-मैसेज कर रहा है। इस गंभीर मामले में साइबर सेल प्रभारी की ओर से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी है। थाना साइबर क्राइम में दर्ज कराई रिपोर्ट में उपनिरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि, आठ जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा व्हाटसएप पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा का डीपी पर फोटो लगाकर व्हाटसएप एवं मोबाइल कॉल द्वारा विभिन्न जनपदों में लोगों क...