काशीपुर, नवम्बर 20 -- काशीपुर। एक युवक के व्हाट्सएप पर आए लिंक पर क्लिक करने पर उसके खाते से 1.20 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। केशवपुरम कालोनी निवासी सुभाष कुमार ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 22 अगस्त 2025 को उसके बड़े भाई के मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। इस पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से तीन बार में एक लाख 20 हजार 469 रुपये अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...