रामपुर, फरवरी 8 -- रामपुर। व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल में क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के तहत नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित कार्यशाला का आयोजन। विद्यालय के निदेशक एवं हिंद एजुकेशनल सोसाइटी के उपाध्यक्ष मिस्टर कुणाल नंदा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर वसंत गुप्ता के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के प्रत्येक पहलू को विस्तार से समझना और आगामी सत्र में उसको लागू करना था, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ ही उनकी क्षमता एवं कौशल को पहचानते हुए सही दिशा में उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके। विद्यालय के निदेशक एवं हिंद एजुकेशनल सोसाइटी के उपाध्यक्ष द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मनीष कुमार, त्यागी,श्वेतांगना संतराम, सोनिया आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...