रामपुर, अगस्त 7 -- रामपुर। व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल के कक्षा आठ के छात्र मानव पाल ने मेरठ के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन वन तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025- 26 में प्रतिभाग कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। मानव पाल ने अंडर 14 वर्ग के तीरंदाजी इंडियन राउंड कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप फाइव में अपनी जगह सुनिश्चित कर जिले का नाम रोशन किया है। मानव पाल सितंबर माह में पंजाब में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के स्पोर्टस टीचर जुहैब अहमद उनके साथ रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर वसंत गुप्ता ने मानव की इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...