नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बतौर कप्तान टेस्ट में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच मैचों में 750 रन और चार शतक लगाए। टी20 एशिया कप में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और बतौर उपकप्तान सात पारियों में 127 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में गिल ने 43 रन बनाए। भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल के हालिया खराब प्रदर्शन का कारण उनके अत्यधिक 'ऑल-फॉर...