मथुरा, नवम्बर 17 -- केएम विश्वविद्यालय में आयोजित व्हाइट कोट सेरेमनी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को चिकित्सा सेवा के प्रति समर्पण एवं मानवीय मूल्यों का संकल्प दिलाया। व्हाइट कोट पहनाए जाने के साथ ही विद्यार्थियों ने अपने मेडिकल करियर की औपचारिक शुरुआत की। शुभारंभ कुलपति डा. एनसी प्रजापति, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, मेडिकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एफएमटी एचओडी डा. शरद अग्रवाल, कॉर्डिनेटर डा. हरिनारायण यादव ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा कि व्हाइट कोट केवल डॉक्टरी की पहचान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता का प्रतीक है। डॉक्टर बनना सिर्फ आपका सपना नहीं होता, इसमें आपके माता-पिता की उम्मीदें भी शामिल होती हैं। यहां से आप अच्छे डॉक्टर के साथ अच्छे इंसान बनकर निकलें। कुलपति डा. एनसी प्...