हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बचपन की जिज्ञासा ही वह दीपशिखा है जो जीवनभर शिक्षा के पथ को रोशन करती रहेगी। इसी प्रेरक संदेश के साथ रविवार को व्हाइटहॉल पब्लिक स्कूल, लामाचौड़ में वार्षिकोत्सव इरिडेसेंस 2025-26 धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी गोविंद जायसवाल, प्रबंध महानिदेशक शालिनी लाल, प्रबंध निदेशक रवि लाल, मिताली एरिक्सन, अनंत एरिक्सन, प्रधानाचार्या नीना मनराल ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया। इस दौरान नर्सरी और केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने द क्यूरियस क्रिटर्स थीम पर जंगल की दुनिया को अपनी मासूम अदाओं से जीवंत कर दिया। कक्षा 2-3 के बच्चों की विंग्स ऑफ इनोसेंस डक सफारी, दर्शकों को बाल मन की उड़ान पर ले गई। कक्षा 4-5 ने थिंकफिनिटी : इमैजिनेशन विदाउट लिमिट्स के जरिए असीम कल्पनाशक्ति का प्रदर्शन क...