हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी। चर्चित व्लॉगर ज्योति अधिकारी की जमानत पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी वजह एक अधिवक्ता का निधन होना रहा। जिस कारण बार एसोसिएशन ने शोक प्रस्ताव पास करते हुए कार्य नहीं किया। अब आज मंगलवार को सुनवाई होगी। व्लॉगर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। उन पर कुमाऊं की महिलाओं और लोक देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। साथ ही एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से दरांती लहराने पर आर्म्स एक्ट में उन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उनकी जमानत पर सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन वह टल गई। एपीओ दीपा ने बताया कि मंगलवार को द्वितीय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत में जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...