हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी की मशहूर व्लॉगर कल्पना रावत को बदनाम करने और उसके खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी करने के आरोपी यूट्यूबर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। व्लॉगर के तीन से चार बार थाने के चक्कर लगाने के बाद यह कार्रवाई की है। हल्द्वानी के चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी व्लॉगर कल्पना रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके व्लॉग तमाम तरह के कंटेंट पर आधारित होते हैं। पिछले छह महीने से राहुल नेगी नाम का शख्स जिसका यूट्यूब पर यूके बादशाह नाम से चैनल है, उनकी वीडियो को गलत तरीके से एडिट कर वायरल कर रहा है। आरोपी लगातार उस पर अनर्गल बयानबाजी कर रहा है और आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहा है। जिससे उसके आत्मसम्मान को काफी ठेस पहुंची है। व्लॉगर ने बीते दिन आहत होकर एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने युवक की ...