नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार को अलास्का में बैठक होने जा रही है। दुनियाभर में चल रहे टैरिफ वॉर और यूक्रेन युद्ध को लेकर यह बैठक बेहद अहम है। बैठक से पहले ही व्लादिमीर पुतिन डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करने लगे हैं। उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में युद्ध रुकवाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। यूक्रेन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को अपने पक्ष में करने के लिए व्लादिमीर पुतिन ने पूरी तैयारी भी कर ली है। बता दें कि 2007 में जॉर्ड डब्लू बुश के बाद डोनाल्ड ट्रंप पहले राष्ट्रपति हैं जो कि अमेरिकी धरती पर रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात करने जा रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि आने वाले समय में अमेरिका और रूस के बीच व्यापार के रास्ते खुल सकते हैं। पुत...