वॉशिंगटन, अगस्त 20 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों कूटनीतिक मोर्चे पर लगातार मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। पहले अमेरिका के न्यौते पर अलास्का गए तो अपनी ही शर्तों पर वार्ता करके लौटे। यही नहीं डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि यूक्रेन क्रीमिया समेत कुछ हिस्सा रूस को देने पर सहमत हो जाए और उसके साथ ही स्थायी तौर पर जंग खत्म करने पर सहमति बने। ऐसा होता है तो यह व्लादिमीर पुतिन के लिए निजी जीत होगी और वह अखंड रूस के सपने की ओर एक कदम बढ़ाते दिखेंगे। अब एक और खबर है कि अमेरिका अगली त्रिपक्षीय मीटिंग हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में करना चाहता है। यदि ऐसा हुआ तो यह भी व्लादिमीर पुतिन की ही जीत मानी जाएगी। ऐसा इसलिए कि यूक्रेन और रूस की जंग में हंगरी लगातार रूस का समर्थन करता रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हंगरी उस नाटो का भी मेंबर है, जिसकी अगुवाई ...