अलीगढ़, फरवरी 27 -- व्रत में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाकर 11 की बिगड़ी हालत -जिला मलखान सिंह अस्पताल में सासनीगेट, देहलीगेट क्षेत्र के लोग पहुंचे -डीएम के निर्देश पर एफडीए की टीम ने की छापेमारी -बारहद्वारी, खैर रोड सहित शहर में तीन स्थानों कुट्टू के आटे के नमूने भरे गए फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि पर प्रतिबंध के बावजूद बाजार में खुले कुट्टू के आटे की बिक्री हुई। जिसके सेवन से अलग-अलग इलाकों के करीब 11 लोगों की हालत बिगड़ गई। उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर प्रशासन व एफडीए की टीम अस्पताल पहुंची। जहां मरीजों से जानकारी करने के बाद जिले में तीन स्थानों पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने के साथ ही भारी मात्रा में आटे को नष्ट भी कराया। महाशविरात्रि पर पर फलाहार में अधिकतर लोग ...