मधुबनी, मई 27 -- झंझारपुर। सुहाग और सुहागिनों का वट सावित्री व्रत सोमवार को पूरे क्षेत्र में उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न जगहों पर बरगद के पेड़ के नीचे सुहागिनों ने अपने पूरे सिंगार के साथ पहुंची और श्रद्धापूर्वक कच्चे धागे से वटवृक्ष को बांध कर पूजा शुरू की। कई जगहों पर घरों में बरगद के डाल को गमले में लगाकर भी पूजा अर्चना की गई, तो कई जगहों पर मंदिर पर लोग पहुंचे। मान्यता है कि पति के सुहाग के लिए सावित्री ने यमराज से लड़कर जब उनके प्राण वापस लिए थे तो खुश होकर वट सावित्री व्रत करने वाले सुहागिनों को पति के दीर्घायु का वरदान मिलता है। पांच प्रकार के फल के साथ व्रत करने वाली सुहागिन महिलाएं व्रतोंपरांत तार के पंखे से पति के चरण पर पंखा झेल कर उन्हें मानसिक रूप से शांत चित्त और दिमाग को शांत कूल रहने का संदेश देते हुए ईश्वर से उनके मंगल...