जौनपुर, अक्टूबर 29 -- जौनपुर संवाददाता। जनपद में गांव से लेकर नगर तक डाला छठ महापर्व मनाने को लेकर महिलाओं में एक खास उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। इस महापर्व पर व्रती महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य देकर त्योहार का समापन किया। इसमें उन्होंने पुत्र, पति और परिवार की सुख-समृद्धि और उनकी लंबी उम्र के लिए मंगल कामनानाएं कीं। हिसं मुंगराबादशाहपुर के अनुसार भगतसिंह वार्ड के सूर्य कुंड घाट और दौलतिया हनुमान मंदिर घाट पर मंगलवार की सुबह छठ पर्व की अद्भुत छंटा देखने को मिली। दोनों ही घाटों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। भोर होते ही छठी व्रती महिलाओं की भीड़ घाटों पर उमड़ने लगी। पारंपरिक वेशभूषा में सजीं महिलाएं पूजा की टोकरी लेकर घाटों पर उतरीं। हिसं मड़ियाहूं के अनुसार लोक आ...