जौनपुर, अक्टूबर 27 -- जौनपुर, संवाददाता जिले के ग्रामीण इलाकों में सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ को लेकर गजब का उत्साह है। रविवार को पूजन की पूर्व संध्या पर व्रत धारण करने वाली महिलाओं ने खरना का व्रथ रखा। परिजनों के साथ सम्बंधित घाटों पर जाकर वेदी बनाया और पूजन किया। घरों में दिनभर प्रसाद बनाने का कार्य चलता रहा। महिलाओं और उनके परिजनों ने बाजारों में छठ से सम्बंधित सामानों की खरीददारी की। फल, पूजन सामग्री, गन्ना के अलावा प्रसाद के अन्य सामान खरीदे गए। महिलाएं छठी मैया का गीत गाते घाटों पर गईं और वेदी पूजन कर पुन: गीत गाते घर वापस हुईं। हिसं खेतासराय के अनुसार लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन व्रती महिलाओं ने खरना का व्रत रखा। इससे पहले फक्कड़ बाबा और भारती विद्यापीठ पोखरा के घाटों पर वेदी बनाकर पूजन किया। नगर प्रशासन की ओर से...