गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ पर सोमवार की शाम अस्ताचल सूर्य देव को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा। इससे पूर्व रविवार को व्रती महिलाओं ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ 'खरना' किया। इस अवसर पर दिनभर घरों में साफ-सफाई, उपवास और पूजा-पाठ का माहौल रहा। शाम होते ही महिलाओं ने गुड़ और चावल से बनी खीर, रोटी और फल का प्रसाद तैयार किया। सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना के बाद इस प्रसाद को ग्रहण कर व्रत की औपचारिक शुरुआत की गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आस्था का दृश्य देखने लायक था। गंगा घाट, पोखरे और तालाबों की सफाई के साथ श्रद्धालुओं ने व्रत के अगले चरण की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को संध्या अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया जाएगा। महिलाओं ने बताया कि छठ व्रत केव...