गौरीगंज, अक्टूबर 28 -- अमेठी। संवाददाता लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धा और उल्लास के माहौल में हुआ। भोर होते ही जिले के विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सिर पर बहंगी रखे परिजन मंगल गीत गाते हुए महिलाओं के साथ घाटों की ओर रवाना हुए। घाटों पर पूजा-अर्चना और सूर्य उपासना का भावपूर्ण दृश्य मनमोहक रहा। जिला मुख्यालय के लोदी बाबा घाट और नए तालाब पर तड़के ही सैकड़ों महिलाएं एकत्र हुईं। सूर्योदय से पहले ही घाटों पर व्रती महिलाओं की कतारें लग गईं। महिलाओं ने जल में खड़े होकर अंजुरी भर जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्य और संतान की मंगल कामना की। इस दौरान घाटों पर छठ के पारंपरिक मंगल गीत गूंजते रहे। संग्रामपुर के कालिकन धाम स्थित स...