देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर गांधी कुंड समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के चौराहे पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं के बीच पूजन सामग्री वितरित की गई। पूजन सामग्री में अननास,अनार, सेब, केला, संतरा और नाशपाती सहित अन्य पूजन सामग्री था। कार्यक्रम का शुभारंभ देवरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी, उनकी पत्नी श्वेता भास्कर मणि ने व्रती वृद्ध महिलाओं को पूजन सामग्री देकर किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि छठ पर्व न केवल पूर्वांचल बल्कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अत्यंत पावन और सांस्कृतिक महत्व का है। इसे श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के भाव के साथ मनाया जाता है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामेंद्र राय ने कहा कि...