मधुबनी, मई 27 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में वट सावित्री का व्रत सोमवार को महिलाओं ने विधि विधान से किया। इस अवसर पर महिलाएं सजधज कर वट वृक्ष के पास पहुंची और फल , फूल के साथ पूजन किया। सोमवती अमावस्या व भरणी नक्षत्र के संयोग में वट सावित्री की पूजा की गई। मान्यता है कि इस योग में किया गया पूजा पाठ विशेष फल देता है। सुबह से महिलाएं शहर के विभिन्न वट वृक्षों की पूजा कर रही थी। सौभाग्यवति महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए ये व्रत रखी। शहर के चकदह तालाब स्थित वट वृक्ष, न्यू चकदह हनुमान मंदिर, रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित वट वृक्ष, नगर थाना, खादी भंडार रोड, गोशाला रोड, रांटी रोड स्थित वट वृक्ष की पूजा श्रद्धा व भक्ति के साथ की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...