कोडरमा, नवम्बर 1 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इतवारी छठ पूजा को लेकर शनिवार को दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे नियम-निष्ठा और श्रद्धा के साथ खरना पूजा संपन्न किया। प्रातः स्नान-ध्यान के बाद व्रतियों ने गुड़, दूध और नयका चावल से बनी खीर तैयार कर भगवान भास्कर की आराधना की। संध्या काल में पूजा-अर्चना के उपरांत व्रतियों ने खरना प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जिसके साथ तीन दिवसीय यह पावन पर्व संपन्न होगा। छठ घाटों पर तैयारियों को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से व्यापक व्यवस्था की गई है। सुबह से ही बाजारों में पूजा-सामग्री की खरीदारी को लेकर रौनक देखी गई। गुड़, नारियल, केला, थाली, दौरा, सूप, और अन्य सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पारंपरिक गीत गुनगुनाते...