हमीरपुर, अक्टूबर 28 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। लोक आस्था का पर्व छठ पर्व कस्बे में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। व्रतियों ने शाम को गायत्री गंगाघाट में पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन किया। इसके पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने गायत्री गंगा घाट में मौजूद रहकर अपनी देखरेख में साफ-सफाई से लेकर अन्य सभी इंतजामों को अंतिम रूप प्रदान कराया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। घाट में रोशनी के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। कस्बे में बिहार एवं पूर्वांचल के सैकड़ों परिवार दशकों से निवास कर रहे हैं। यह सभी परिवार छठ पर्व प्रतिवर्ष श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाते हैं। इस वर्ष भी इन परिवारों ने छठ पर्व को धूमधाम के साथ मनाया और सैकड़ों महिलाओं ने अखंड सौभाग्य, घर परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए छठ पर्व का व्रत रखा...