मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। चौथ चंदा व हरितालिका तीज व्रत को लेकर नगर सहित जिले की व्रतियों ने सुबह उठकर स्नान पूजन कर सरगही ग्रहण किया। इसके साथ ही तीज और चौथ चंदा व्रत को लेकर घरों में चहल पहल बढ़ गयी। व्रतियों के साथ -साथ उनके परिजन भी सूजी, मैदा, चीनी व अन्य सामग्रियों की खरीददारी कर तीज पर विशेष पकवान ठेकुआ व पिड़िकिया बनाने की तैयारी में लग गये। परिजनों की सहायता से व्रतियों ने पकवान तैयार किया। व्रतियों ने अपने दोनों हाथों में मनपसंद डिजाइन की मेंहदी रचायी। एक सौ बीस रुपये किलो बिका दही : निर्जल व्रत तीज पर सरगही खाने के लिए व्रतियों ने चालीस रुपये किलो चूड़ा तथा एक सौ बीस रुपये किलो के रेट से दही की खरीदारी की। साथ ही जूस की दुकानों से व्रतियों और उनके परिजन अनार, सेव, केला, नारंगी व मौसमी के जूस को पैक कराकर ...