कोडरमा, नवम्बर 1 -- डोमचांच, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड में इतवारी छठ पूजा को लेकर शनिवार को दूसरे दिन व्रतियों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ खरना किया। सुबह स्नान-ध्यान के बाद व्रतियों ने नियम-निष्ठा से गुड़, दूध और नयका चावल से बने खीर का प्रसाद तैयार किया। पूजा-अर्चना के उपरांत व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला व्रत की शुरुआत की। खरना के पश्चात व्रतियों के घरों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में छठ गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ तीन दिवसीय यह महापर्व संपन्न होगा। इसी को लेकर रविवार सुबह से ही बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूप...