लातेहार, अक्टूबर 27 -- चंदवा प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने विधि-विधान से खरना किया। इस दौरान व्रतियों ने गुड़, अरवा चावल और दूध की खीर बनाकर भगवान भास्कर को भोग लगाया। पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया, जिसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास आरंभ हो गया। इस अवसर पर पूरे शहर और गांवों की छटा भक्तिमय हो उठी। बाजारों में पूजन सामग्री, फल और प्रसाद की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सेवा कार्य में जुटी रहीं। विवेकानंद किशोर संस्थान, विवेकानंद छठ पूजा समिति, देवनद दामोदर छठ पूजा समिति, श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति थाना टोली, श्री भुवन भास्कर सेवा समिति, युवा भारत, युवा सुरक्षा वाहिनी, कुजरी कामता छठ समिति...