बिहारशरीफ, अक्टूबर 28 -- छठ महापर्व व्रतियों के लिए रेड कारपेट, फूलों के पंडाल में सेल्फी प्वाइंट फोटो मोगलकुआं : बिहारशरीफ के मोगलकुआं देवी मंदिर के पास छठव्रतियों के लिए सजा फूलों से पंडाल। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। छठ महापर्व के अवसर पर पूरे शहर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण दिखा। शहर के मोगल कुआं स्थित देवी मंदिर के समीप आकर्षक पंडाल बनाया गया था। व्रतियों के लिए काफी सुंदर इंतजाम किये गये थे। घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर लाल कालीन बिछाई गई थी। दोनों ओर फूलों के झालर और रंग-बिरंगी लड़ियों से सजावट की गयी थी। सजावट इतनी मनमोहक थी कि श्रद्धालु रुककर तस्वीरें खिंचवाने से खुद को रोक नहीं पाए। समाजसेवी एवं पूर्व वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार मिट्ठू द्वारा छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए काफी बेहतर व्यवस्था की गयी थी। खास यह भी सेल्फी प्वाइ...