जमुई, जुलाई 18 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार की संध्या वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सचित कुमार पिता मकुन यादव गांव से कुछ दूरी पर दमदम बांध स्थित खेत में काम कर रहे थे। इसी क्रम में बारिश होने के साथ वज्रपात की चपेट में आने से सचित कुमार का पूरा शरीर झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने के बाद मृतक के शव को परिजनों के द्वारा घर के समीप लाया गया और इसकी सूचना लछुआड़ थाने को दी गई। मौके पर पहुंची लछुआड़ थाने कि पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...