लखनऊ, मई 19 -- विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव की ओर से की गई जातिसूचक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर महासभा की महिला प्रकोष्ठ की ओर से उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इंदिरा भवन स्थित आयोग के कार्यालय में अध्यक्ष बैजनाथ रावत को आंबेडकर महासभा की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रचना चंद्रा की ओर से शिकायती पत्र सौंपा गया। जिस पर अध्यक्ष ने एससी-एसटी आयोग की पूर्णकालिक पीठ को मामला सौंप दिया। शिकायतकर्ता रचना चंद्रा ने कहा कि प्रो. राम गोपाल यादव ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर व्योमिका सिंह नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। अगर वह चाहते तो व्योमिका सिंह को अनुसूचित जाति का बता सकते थे लेकिन उन्ह...