वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 19 -- सोशल मीडिया पर व्यूअर बढ़ाने के लिए हदें पार कर जाने का एक मामला गोरखपुर में भी सामने आया है। एक युवक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है कि पास की रहने वाली युवती व्यूअर बढ़ाने के लिए जानवरों संग आपत्तिजनक फोटो के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने पुलिस को जांच का आदेश दिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है और आधिकारिक कार्रवाई भी की जाएगी। दरअसल, प्रदेश के संभल जिले में तीन युवतियों को अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आने पर पुलिस ने जेल भेजा था। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजक सामग्री की जांच कर रही है। इसी बीच एक युवक ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है कि तिवारीपुर इलाके की रहने वाली युवती बकरी संग आपत्तिजनक वीडियो बनाती है। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करती है। बच...