मुंगेर, अगस्त 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय कलवार एवं जायसवाल महासंघ की ओर से रविवार को बलभद्र जयंती समारोह का आयोजन जैन धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर व्याहुत कलवार समाज और जायसवाल समाज के लोगों का पारिवारिक मिलन समारोह भी आयोजित हुआ। बलभद्र पूजन के पश्चात समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर अध्यक्ष अजय वर्मा के अलावा उमेश भगत, राकेश भगत, नंदन जायसवाल, मनोज जायसवाल, दीपक जायसवाल, सौण्डिक समाज से अशोक गुप्ता, फूलेन्द्र चौधरी, कृष्ण मोहन प्रसाद भगत, नवल किशोर भगत, अमरनाथ भगत, दिलीप भगत, अमित भास्कर, मोनू जायसवाल, रेणुका भगत, पूनम कुमारी,अलका कुमारी, ज्ञानवती कुमारी, मधु सिंह सहित काफी संख्या में समाज के पुरूष व महिलाएं मौजूद थे। अध्यक्ष अजय वर्मा ने अपने संबोधन में समाज के लोगों को एकजुट रहने की बात ...