मेरठ, अक्टूबर 24 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में सात दिवसीय व्यास समारोह गुरुवार को शुरू हो गया। देववाणी संस्कृत को समर्पित इस समारोह का आगाज शोभायात्रा, यज्ञ से हुआ। सीसीएसयू कैंपस के संस्कृत विभाग और केंद्रीय संस्कृत विवि दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे समारोह में वक्ताओं ने जन-जन तक देववाणी संस्कृत के पहुंचने की प्रार्थना की। समारोह में सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर, छतरी पीर एवं सेंट जोजफ चर्च से शोभायात्रा की शुरुआत हुई जो सूरजकुंड होते हुए कैंपस पहुंची। कैंपस में यज्ञ हुआ। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.प्रशांत शर्मा यज्ञ के मुख्य यजमान रहे। केंद्रीय संस्कृत विवि के शैक्षिक निदेशक प्रो. मदनमोहन झा एवं सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र ने 33 वर्षों से जारी व्यास समरोह की परंपरा का वंदन करते हुए कहा कि स...