मेरठ, अक्टूबर 30 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में सात दिन से संस्कृत को समर्पित व्यास समारोह बुधवार को संपन्न हो गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए वक्ताओं ने नैतिक विकास के लिए संस्कृत को जरुरी बताया। समापन समारोह की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, प्रोवीसी प्रो.मृदुल गुप्ता, प्रो.अभिराजराजेन्द्र मिश्र, प्रो.सुधाकराचार्य त्रिपाठी, रजिस्ट्रार अनिल यादव, वित्त अधिकारी रमेश चन्द्र, डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेन्द्र राणा और प्रो.मयूरी भाटिया समापन समारोह में मौजूद रहीं। प्रो.संगीता शुक्ल ने 34 वर्षों से जारी व्यास समारोह को प्रेरक बताया। रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव एवं वित्त अधिकारी रमेश चंद्र ने समाज में संस्कृत की जरुरत पर जोर दिया। कहा यह नैतिक विकास में सहायक है। विभागाध्यक्ष डॉ.प्रशा...