पीलीभीत, जुलाई 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। उपाधि महाविद्यालय में व्यास पूजन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.दुष्यंत कुमार ने कहा कि व्यास पूजन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। चीफ प्राक्टर प्रोफेसर सतेंद्र नारायण ने ब्यास पूजन समारोह में गुरु की महिमा का बखान किया। प्रोफेसर प्रणव शर्मा ने वेदों की ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ.दिवाकर सिंह, डॉ.अनुपम पांडेय, डॉ.सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ.राखी मिश्रा,डॉ.केपी सिंह, डॉ.विजय अग्रवाल, डॉ.विशाल सक्सेना, डॉ. शेफाली सक्सेना, डॉ.गोपाल दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...