सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। क्षेत्र के व्यासपुर गांव के पास नाले की पुलिया और उसकी रेलिंग को दुरुस्त कराने की मांग लंबे समय से हो रही है। आये दिन लोग यहां नाले में गिरकर घायल हो रहे हैं। पर सम्बन्धित महकमे के जिम्मेदार उदासीन हैं। पुलिया के चौड़ीकरण और रेलिंग बनवाए जाने की जरूरत है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पिपरा भवानीपुर गांव से कूरेभार ड्रेन तक जलनिकासी के लिए काफी पहले नाले की खुदाई हुई थी। व्यासपुर गांव में सड़क के नीचे पुलिया बनाई गई थी। उस समय पुलिया के दोनों तरफ रेलिंग भी बनी थी। जो टूट गई है। पुलिया के ऊपर से गुजरने वाली पक्की सड़क कई गांवों को जोड़ती है। दिन रात लोगों का आना जाना इस रास्ते से लगा रहता है। पुलिया पर टर्न भी है। पुलिया के दक्षणी व उत्तरी तरफ रेलिंग टूट गई है। रात के अंधेरे व अनियंत्रित होने पर वाहन...