गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के वाणिज्य संकाय में इंडक्शन प्रोग्राम (अभिविन्यास कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इसमें बीकॉम प्रथम वर्ष एवं एमकॉम प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना नई शिक्षा निति का प्रमुख उद्देश्य है। व्यावहारिक और व्यावसायिक कौशल से लैस करना कॉलेज का लक्ष्य है, जिससे की विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा मिल सके। वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने विजन, मिशन, मूल्य, संस्कृति और लोकाचार के बारे में चर्चा की। इस मौके पर डॉ संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ. चंडी प्रसाद पांडेय, श्रीमती रानी द्विवेदी, डॉ. सुभाष कुमार गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का स...