लखनऊ, जून 24 -- समय पर भुगतान करने वालों को मिलेगा लाभ एलडीए ने जारी किया आदेश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए ने राजधानीवासियों और निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए व्यावसायिक संपत्तियों की खरीद पर छूट देने का आदेश जारी कर दिया। नए आदेश के तहत, 1 अप्रैल 2025 से जिन व्यावसायिक एवं व्यवस्थागत संपत्तियों को नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से बेचा गया है या आगे बेचा जाएगा, उन पर समय पर भुगतान करने पर अधिकतम 6 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। एलडीए ने पहले सिर्फ 45 दिनों के भीतर पूर्ण भुगतान करने पर 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान रखा था। लेकिन अब छूट की दरों को संशोधित करते हुए नई व्यवस्था लागू की गई है, जिसका सीधा लाभ उन खरीदारों को मिलेगा जो तय समयसीमा के भीतर संपत्ति का मूल्य चुकाएंगे। एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 1 अप्रैल...