हजारीबाग, जून 3 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । शहर के मुख्य रोड के व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल से उनके सांसद सेवा कार्यालय स्थित सभागार में शिष्टाचार मुलाकात की। क्षेत्र में उत्पन्न हो रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। संघ के सदस्यों ने बताया कि शहर के महत्वपूर्ण मार्गों जैसे सदर अस्पताल से पंचमंदिर चौक, कांग्रेस ऑफिस रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, पगोडा चौक से अन्नदा चौक तथा सांसद सेवा कार्यालय से लेकर बंशीलाल चौक तक को पूर्णतः नो-एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है। इस निर्णय के चलते टोटो जैसे छोटे यात्री वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे व्यापारिक गतिविधियाँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। व्यापारियों ने कहा की टोटो न केवल माल ढुलाई के लिए एक सुलभ ...