पटना, सितम्बर 5 -- जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब को समाप्त कर अब केवल दो स्लैब पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू करने के निर्णय को विभिन्न औद्योगिक और व्यावसायिक संगठनों ने स्वागत किया है। नई व्यवस्था 22 सितम्बर 2025 से लागू होगी। सीआईआई बिहार के चेयरमैन गौरव साह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जीएसटी काउंसिल का आभार जताते हुए कहा कि 4-टियर जीएसटी ढांचे को घटाकर 2 टियर (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) करना संतुलित कदम है। उन्होंने कहा कि गरीबों की जरूरी वस्तुएं अब शून्य प्रतिशत या पांच प्रतिशत पर होंगी, जबकि मध्यमवर्गीय जरूरतें एसी, फ्रिज, वाहन और आवास 18 प्रतिशत पर आएंगी। कृषि इनपुट्स पर पांच प्रतिशत जीएसटी और स्वास्थ्य व बीमा सेवाओं पर शून्य टैक्स व्यवस्था को उन्होंने गेम-चेंज...