अल्मोड़ा, मई 7 -- अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपदीय कौशलम् प्रदर्शनी हुई। जिले के 24 विद्यालयों के कक्षा 11 के 48 विद्यार्थियों ने अपने उत्पाद, व्यावसायिक विचार और कौशलों का प्रदर्शन किया। पहला स्थान राइंका कुलान्टेश्वर स्याल्दे, द्वितीय राइंका दड़मिया ताकुला, तृतीय स्थान राइंका रैंगल हवालबाग ने प्राप्त किया। सान्त्वना पुरस्कार राइंका नाई ताकुला को मिला। निर्णायक तनुज अटवाल, पंकज सैनी, डा. बीसी पाण्डे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...