बोकारो, दिसम्बर 4 -- बोकारो। एसआईटी ने गुरुवार को हरला थाना क्षेत्र के जोशी कालोनी दोहरे हत्याकांड में शामिल युवकों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड डबल मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम व सुदामा दास की एसआईटी के इस खुलासे को एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में साझा किया। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर की रात बुजुर्ग दंपत्ति महावीर साव व उनकी पत्नी कौशल्या देवी की हत्या व्यावसायिक रंजिश में पड़ोस युवक ओम प्रकाश साव उर्फ ललुआ ने मित्र रामचंद्र लोहार उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। दोनों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून लगा धारदार चाकू, खून लगा पत्थर व आरोपियों के खून लगे कपड़े बरामद किए गए है। बरामद सबूतों का वैज्ञानिक पद्धति से सैंपलिंग...