नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिव्यांग और दुर्लभ आनुवंशिक विकारों से पीड़ित लोगों का उपहास उड़ाने के लिए 'इंडियाज गॉट लेटेंट के प्रस्तोता समय रैना सहित पांच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अपने पॉडकास्ट या कार्यक्रम में बिना शर्त माफी मांगने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि 'व्यावसायिक फायदे और प्रतिबंधित भाषण मौलिक अधिकार के अंतर्गत नहीं आते हैं। जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना, विपुन गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई और निशांत जगदीश तंवर को बिना शर्त माफी मांगने का आदेश दिया। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि 'पश्चाताप का स्तर अपराध के स्तर से अधिक होना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अदालत बाद में दिव्यांग व्य...