नैनीताल, मई 3 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक के खैरना गरमपानी बाजार में शनिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, केएमवीएन और इण्डेन गैस सर्विस बेतालघाट की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 9 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू रसोई गैस के 12 सिलेंडर का उपयोग होते मिला। टीम ने कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडरों को जब्त किया। इस दौरान टीम को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। अभियान के दौरान गरमपानी बाजार में अधिकारियों से क्षेत्रीय लोगों की तीखी बहस हो गई। लोगों ने आरोप लगाया की विभाग ने दुकान के अन्दर रखे उन घरेलू गैस सिलेंडरों को भी जब्त कर लिया, जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा था। वे इन सिलेंडरों को अपने घर से रिफिलिंग के लिए लाए थे। आक्रोशित लोगों का कहना था कि इंडेन गैस सर्विस बेतालघाट द्वारा कॉमर्शियल गैस का सप्लाई वाहन 1 माह में ...