भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर। सुरक्षा को ध्यान में रख पुलिस की टीम ने शहर में स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और एटीएम का जायजा लिया। पुलिस की टीम ने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया। वहां तैनात गार्ड से भी पूछताछ की। विभिन्न जगहों पर लगे एटीएम के सीसीटीवी का भी जायजा लिया गया। कुछ जगहों पर सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए गए। एसएसपी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में इस तरह की जांच हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...