धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। करकेंद बाजार स्थित संघ भवन में बुधवार को जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पुटकी थाने के इंस्पेक्टर मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बाजार क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाना था। पुलिस ने व्यवसायियों से प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी लगाने की अपील की। बता दें कि करकेंद निवासी वृद्ध कमली बाई से मंगलवार की शाम सवा लाख के सोने की चेन छिनतई हुई थी। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बैठक की गई थी। बैठक में इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी लगाने और रात्रि प्रहरी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अ...