मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के विवि और महाविद्यालय व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर्मचारी संघ की आमसभा छह मई को होगी। संघ के सचिव उज्ज्वल कुमार ने रविवार को बताया कि बैठक एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में होगी। इसमें उच्च न्यायालय से जीत कर आए कर्मियों की सेवा स्थाई करने के संदर्भ में अब तक हुए कामों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा टीपी वर्मा कॉलेज में प्राचार्य के द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मचार रानी वर्मा को बीसीए विभाग का प्रभार देने और वेतन भुगतान के संबंध में चर्चा की जाएगी। कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...