गुड़गांव, मई 12 -- -महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ग्रामीण विकास और स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रुडसेट) गुरुग्राम में सोमवार को महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन अग्रणी जिला प्रबंधक विनोद बजाज की ओर से किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जैसी व्यावसायिक दक्षता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस पहल से महिलाएं न केवल स्वयं के लिए स्वरोजगार सृजित कर सकेंगी, बल्कि अपने समुदाय में भी रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेंगी। एलडीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका की सराहना करते हुए विकास को गति देने की दिशा में ऐसे कार्यक्रमों को आवश्यक बताया। रूडसेट के निदेशक निर्मल यादव ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्य...