पटना, दिसम्बर 1 -- तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कमी की है। नई दर 1 दिसंबर सुबह 6 बजे से लागू भी कर दी गई है। पटना में 19 किलोग्राम के गैर सब्सिडी व्यावसायिक गैस सिलेंडर की नई कीमत 1843 रुपये हो गई है। इसके पहले 01 नवंबर को भी 19 किलोग्राम के व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी। 31 अक्तूबर को 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 1859 रुपये थी। जो 01 नवंबर को घटकर 1853 रुपये हो गई थी। तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत पटना में 1 दिसंबर को 951 रुपये थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...